ग्वालियर। पश्चिम बंगाल में हुई डॉक्टरों से मारपीट की घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. ग्वालियर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ग्वालियर जिले के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं, जिसकी वजह से अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्वालियर: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल मरीजों के लिए बनी मुसीबत की सबब
ग्वालियर जिले के सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं। जिसकी वजह से अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .
ग्वालियर में भी जूनियर डॉक्टर बैठे हड़ताल पर
⦁ जेएएच अस्पताल में 70% जूनियर डॉक्टर कार्यरत हैं
⦁ हड़ताल में शामिल हैं सभी डॉक्टर
⦁ अस्पताल में जारी रखी है इमरजेंसी सेवा
हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का कहना है कि लगातार देश में डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है. इसके लिए सरकार रक्षा कानून एक्ट लाए जिससे डॉक्टर सुरक्षित रहे. पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल है और यह हड़ताल 24 घंटे तक रखी गई है.