मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरकार की गाइडलाइन पर सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, कही ये बात

कोरोना महामारी को लेकर जारी होने वाली गाइडलाइन पर डॉक्टरों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा है की गलत गाइडलाइन के चलते कोरोना बढ़ रहा है.

Dr. Sunil Aggarwal
डॉ सुनील अग्रवाल

By

Published : Jul 4, 2020, 8:03 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 8:19 PM IST

ग्वालियर। इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कोरोना महामारी को लेकर जारी होने वाली गाइडलाइन पर डॉक्टरों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा है की गलत गाइडलाइन के चलते कोरोना बढ़ रहा है. डॉ सुनील अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की महामारी को लेकर विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों से कोई सलाह नहीं ली जा रही है. नौकरशाह सरकार की गाइडलाइन तैयार कर रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन पर सवाल

डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी ने भी सिद्ध कर दिया है कि चिकित्सीय जैसे क्षेत्र में नौकरशाहों का अधिपत्य कोरोना महामारी में विफलता का मुख्य कारण है. इसलिए चिकित्सीय एवं अन्य तकनीकी क्षेत्र में सेक्रेटरी एवं विभाग प्रमुख विषय विशेषज्ञ होना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी विभागों में उससे संबंधित अधिकारी को ही सेक्रेटरी बनाने की मांग की है.

डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा की जब देश में हलात इतने खराब हैं और गाइडलाइन नौकरशाह बना रहे हैं, ऐसे में वो गाइडलाइन कितनी कारगर होगी. उन्होंने कहा की यही वजह है कि गलत गाइडलाइन के चलते कोरोना लगातार बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार के इन बड़े अधिकारियों ने होम क्वॉरेंटाइन होने की गाइडलाइन इसलिए बनाई है क्योंकि वे पर्याप्त सुविधाएं मुहैया नहीं करा पाए.

Last Updated : Jul 4, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details