ग्वालियर।पति पत्नी के बीच अलगाव के चलते एक मासूम को पिता के दुलार से महरूम होना पड़ रहा है. पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की, तब कहीं जाकर पत्नी बेटे को लेकर पिता से मिलवाने कोर्ट पहुंची. पिता ने बेटे को देखते ही उसे दुलार किया और दीपावली के पर्व पर मिठाई और पटाखे भी दिए.
3 साल बाद बेटे से मिला पिता
पिता और मासूम बेटे की ये मुलाकात थोड़े ही समय के लिए रही. कंपू इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी 2012 में मुरार की युवती से हुई थी. उन्हें एक बेटा भी हुआ जो इस समय 8 साल का है शुरु में सब कुछ ठीक-ठाक चला. बाद में पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी बातों पर झगड़े होने लगे. 3 साल पहले युवती के पिता उसे लेने ससुराल आए उसके बाद युवती मायके में ही रह गई. उसका बेटा भी मां के साथ रह रहा था.