ग्वालियर।70 हजार का ईमानी और संक्रिय डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम से टेरर टैक्स का एक पत्र चीनोर क्षेत्र के व्यापारियों को डाक द्वारा मिला है, जिसमें पांच व्यापारियों से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए मांगे गए हैं. इसके साथ ही पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है, इन पत्रों से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब व्यापारियों ने पत्र के साथ एक ज्ञापन थाना प्रभारी को देकर सुरक्षा की मांग की है, फिलहाल पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई है.(Threatening Letter To Gwalior businessman) (Dacoit Gudda Gurjar Gang)
ग्वालियर व्यापारियों को मिला धमकी पत्र ये है पत्र में:चीनोर क्षेत्र के 5 व्यापारियों के पास डाकिया द्वारा एक लिफाफा दिया गया, जिसके ऊपरी भाग में नितेश राठौर और संदीप भार्गव के नाम से पोस्ट भेजी गई थी. जब इस पोस्ट को खोला गया तो इसमें एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें नितेश राठौर, संदीप भार्गव, बेदराम जाटव, नजीर खान सभी से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए देने की बात की हैं.
हत्या के मामले में सरगना गुड्डा गुर्जर सहित 5 डकैतों को आजीवन कारावास
पैसा नहीं देने पर होगा ये अंजाम:पत्र में लिखा गया है कि 10 दिन के अंदर रुपये नहीं देने के बाद व्यापारियों की पत्नियों के साथ जंगल में दुराचार किया जाएगा, साथ ही पत्र में यह भी धमकी दी गई है कि डकैतों का कहा नहीं मानने पर उनके मकानों को बम से उड़ा दिया जाएगा और सभी लोगों की लाश पेड़ से लटकी पाई जाएगी.
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन:पत्र में यह भी कहा गया कि यदि रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे, जिसके बाद मामले को गंभीरता को देखते हुए व्यापारी एकत्रित हुए और चीनोर थाना प्रभारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही सुरक्षा की मांग करते हुए व्यापारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाए, क्योंकि पत्र में कुछ लोगों के नाम भी खोले गए हैं.
ग्वालियर व्यापारियों को मिला धमकी पत्र जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल पत्र मिलने के बाद से ही व्यापारियों में दहशत का माहौल है क्योंकि गुड्डा गुर्जर गैंग इस समय घाटीगांव क्षेत्र में सक्रिय है और उसका लोगों के बीच आतंक भी बना हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि जिस तरह से पत्र में उल्लेख किया गया है उससे यह किसी लोकल व्यक्ति की दुश्मनी का भी नतीजा हो सकता है, इसलिए पुलिस डकैतों के पत्र के अलावा लोकल संपर्क भी तलाशने की कोशिश कर रही है.