ग्वालियर।छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश राकेश सोलंकी ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे 20 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. ठगी करने वाला बदमाश गांव में छिपकर चिटफंड कंपनी चला रहा था और इसी के जरिए लोगों को ठगता था. पांच साल से छत्तसीगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस की मदद से इनामी ठग को पकड़ा गया है. बदमाश साल 2015 से मौके से फरार था, जिस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. छत्तीसगढ़ पुलिस को भनक लगी थी की बदमाश ग्वालियर में छिपा बैठा है.
शातिर बदमाश ने 20 करोड़ की धोखाधड़ी की
छत्तीसगढ़ में पांच साल पहले 2016 में सैकड़ों लोगों को कम समय में पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाला बदमाश 20 करोड़ की धोखाधड़ी कर मौके से फरार हो गया था. चिटफंडी कंपनी के आरोपी राकेश सोलंकी को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ पुलिस ग्वालियर आई थी. ग्वालियर एसपी अमित सांघी से मिलकर सहयोग मांगा. जिसके बाद एसपी ने क्राइम ब्रांच की एक टीम को छत्तीसगढ़ पुलिस का सहयोग करने के निर्देश दिए. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.