मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के साइड इफेक्ट: विटामिन C देने वाले फलों के वसूले जा रहे हैं दोगुने दाम - ग्वालियर

कोरोना काल में लोग शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी के स्त्रोत वाले फलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में डिमांड बढ़ने से व्यापारी लोगों से इन फलों के दोगुने तक दाम वसूल रहे हैं.

coronas side effect
विटामिन C देने वाले फल महंगे

By

Published : Apr 24, 2021, 7:23 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए लोग अपनी इम्यूनिटी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इसे स्ट्रांग बनाए रखने के लिए ऐसे फलों और जूस का सेवन भी कर रहे हैं जो इम्यूनिटी बूस्टर्स हों. इनमें शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन सी के स्त्रोत वाले फलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन भरपूर मात्रा में विटामिन सी देने वाले फल अंगूर, मौसमी, संतरा,पाइनएप्पल, नारियल और कीवी फलों की दुकानों से पूरी तरह गायब हैं. किसी के पास अगर स्टॉक है भी तो वह इन फलों के दोगुने दाम वसूल रहा है.

फलों के वसूले जा रहे हैं दोगुने दाम

बाहर से नहीं आ रहे फल

हालांकि कोरोना कर्फ्यू के चलते दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, हैदराबाद ,आंध्र प्रदेश और प्रदेश के ही बुरहानपुर, ब्यावरा और शाजापुर शहरों से आने वाली फलों की गाड़ियां कम संख्या में आ पा रही हैं इस कारण पिछले साल अप्रैल के मुकाबले में इस बार फलों की आवक भी शहर में कम हो गई है. जिसका व्यापारी फायदा उठा रहे हैं. हालात यह है कि 35 से ₹40 में बिकने वाला पानी वाला नारियल 120 का मिल रहा है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details