ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. शहर में रोजाना एक दर्जन से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 के पार पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. इसी के चलते सैंपल की जांच भी बढ़ा दी है. इसके साथ ही पूर्ण संक्रमण की चौथी लहर में कोरोना वायरस का नेचर भी चेंज हो गया है. DRDA (Distrct Rular Development Agency) से आई रिपोर्ट में ग्वालियर में मिले मरीजों में बीए.2 ओमीक्रोम वेरिएंट होने की पुष्टि हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि नया वेरिएंट तेजी से फैलता है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी कोरोना का मरीज गंभीर नहीं है.
खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े:मौसम में बदलने के साथ ही ग्वालियर अंचल में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लोगों को खांसी जुकाम और वायरल की समस्याएं आने लगी है. जयारोग्य अस्पताल (Jayarogya Hospital) की ओपीडी में जुकाम खांसी बुखार के मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग मरीजों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच करा रहा है. इन जांचों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में ग्वालियर जिले में 130 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.