ग्वालियर/उमरिया। ग्वालियर और उमरिया के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आज नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आरक्षकों ने पास आउट परेड की और देश सेवा की शपथ लेकर विदाई ली. खरगोन के पास आउट आरक्षकों ने ईटीवी भारत से ट्रेनिंग के अनुभव भी साझा किये.
ग्वालियर और उमरिया में हुआ नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह, पासिंग आउट परेड में दिखा जवानों का जज्बा - umaria
पुलिस ट्रेंनिग सेंटर से प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ग्वालियर और उमरिया में नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान दोनों शहर के पीटीएस पर जवानों ने पास आउट परेड भी की.
ग्वालियर में 1 हजार 69 जवानों ने की पास आउट परेड
ग्वालियर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र तिघरा में हुये दीक्षांत समारोह में 1269 आरक्षकों की पास आउट परेड आयोजित की गया, इस समारोह में अंबेश मंगलम सहित जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुये. एडीजी की मानें तो आज लगभग 10 हजार नव आरक्षक अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं इससे कहीं ना कहीं बेहतर बल की कमी से जूझ रहे पुलिस वालों को फायदा होगा. यह पहला मौका था जब इतनी संख्या में नव आरक्षक एक साथ प्रशिक्षण लेकर पास हुये हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में यह लोग अपनी ड्यूटी निभाएंगे.
उमरिया में नव आरक्षकों का 35वां दीक्षांत समारोह
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र उमरिया में भी 35 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया, जिसमें 430 नव आरक्षकों ने पासिंग आउट परेड के बाद फील्ड पर जाने को तैयार हैं. एडीजी विजय कटियार ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. ईटीवी भारत से अपनी यादों को साझा करते हुए नव आरक्षकों ने बताया कि एक सिविलियन से एक जवान बनने के लिए जब ट्रेनिंग सेंटर में आते हैं तो शुरु के दो माह थोड़ी परेशानियां होती हैं लेकिन, एक समय के बाद यह हमारी दिनचर्या हो जाती है. जब हम सभी यहां आए थे तो एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक लंबे अरसे से समय बिताने के बाद एक दूसरे के साथ एक परिवार के सदस्यों जैसा नाता हो गया जिससे आज बिछड़ने का गम हो रहा है.