मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी सांसद के घर का कांग्रेस नेताओं ने किया घेराव, दी ये धमकी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर के मौजूदा 28 सांसदों के घर का घेराव किया. इस दौरान प्रदेश की लंबित राशि न मिलने पर कहा दिल्ली में उग्र आंदोलन करेंगे.

congress-mps-surrounded-28-bjp-mps-in-the-state
प्रदेश के 28 बीजेपी सांसदों का कांग्रेसियों ने किया घेराव

By

Published : Nov 30, 2019, 9:41 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज 28 सांसदों के घर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. ग्वालियर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के घर का घेराव किया. शेजवलकर के घर पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी,

प्रदेश के 28 बीजेपी सांसदों का कांग्रेसियों ने किया घेराव

कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार अपना रवैया नहीं बदलती और प्रदेश के साथ ऐसे ही सौतेला व्यवहार करती रही तो आगे आने वाले दिनों में वो उग्र आंदोलन करेेंगे.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि विकास योजना और इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट योजना सहित 22 योजना में प्रदेश को 32 हजार 7 सौ 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलने थे, लेकिन अभी तक मात्र 9 हजार 45 करोड़ रुपए ही मिले हैं. जिससे प्रदेश का विकास रुका हुआ है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने भावांतर भुगतान योजना के भी एक हजार 17 करोड़ रुपए प्रदेश को अब तक नहीं दिए गए हैं, जिसको लेकर किसानों में काफी गुस्सा है.

दिल्ली में होगा उग्र आंदोलन
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद के घर बाहर जमकर नारेबाजी और नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि समय रहते प्रदेश सरकार का लंबित भुगतान न होने पर दिल्ली में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details