ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आज 28 सांसदों के घर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. ग्वालियर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के घर का घेराव किया. शेजवलकर के घर पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी,
प्रदेश के 28 बीजेपी सांसदों का कांग्रेसियों ने किया घेराव कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार अपना रवैया नहीं बदलती और प्रदेश के साथ ऐसे ही सौतेला व्यवहार करती रही तो आगे आने वाले दिनों में वो उग्र आंदोलन करेेंगे.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि विकास योजना और इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट योजना सहित 22 योजना में प्रदेश को 32 हजार 7 सौ 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलने थे, लेकिन अभी तक मात्र 9 हजार 45 करोड़ रुपए ही मिले हैं. जिससे प्रदेश का विकास रुका हुआ है. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने भावांतर भुगतान योजना के भी एक हजार 17 करोड़ रुपए प्रदेश को अब तक नहीं दिए गए हैं, जिसको लेकर किसानों में काफी गुस्सा है.
दिल्ली में होगा उग्र आंदोलन
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद के घर बाहर जमकर नारेबाजी और नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि समय रहते प्रदेश सरकार का लंबित भुगतान न होने पर दिल्ली में उग्र आंदोलन किया जाएगा.