मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हमारा भी Time आएगा, तब हिसाब करूंगा: Congress MLA Lakhan Singh Yadav की खुलेआम धमकी, BJP का पलटवार

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) ने पुलिस अफसरों को मंच से धमका दिया. उन्होंने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हमारी सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. लाखन बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोप लगा रहे थे कि वो अफसरों के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस (False Cases) दर्ज करवा रही है.

cong mla warning
कांग्रेस विधायक की धमकी

By

Published : Sep 10, 2021, 6:45 PM IST

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023 )में अभी दो साल बाकी हैं. लेकिन एमपी में बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. आए दिन कोई ना कोई नेता विरोधियों पर तीर चलाता नजर आता है. अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस लाखन सिंह यादव (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस विधायक की खुले मंच से धमकी

सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) का एक विवादित वीडियो तेजी (Viral Video) से वायरल हो रहा है. जिसमें वे मंच से पुलिस को खुली चेतावनी(Open Warning) दे रहे हैं. वीडियो में लाखन सिंह कह रहे हैं कि सुधर जाओ नहीं तो सरकार आने पर पूरा हिसाब करूंगा. उन्होंने मंच से यह भी कहा कि आज जो थानेदार हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को डरा-धमका रहे हैं, वही लोग डेढ़ साल पहले हमारे कार्यकर्ताओं के पीछे दुम हिलाते घूमते थे.

हमारा भी Time आएगा, तब हिसाब करूंगा

रस्सी जल गई, बल नहीं गए

लाखन सिंह बोले तो बीजेपी भी तैयार थी. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (BJP Spokesperson Ashish Agrawal ) ने कहा, कि लाखन सिंह यादव उस जली हुई रस्सी की तरह हैं जो जल जाती है लेकिन बल नहीं जाता. आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) एक भ्रष्ट सरकार (Corrupt Government) थी, जिसे जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया है. यही कारण है कि अब कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं और सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों धमका रहे हैं.

Exclusive: BJP को कांग्रेस नेता गोविंद सिंह की सलाह, बोले-शिवराज पूरी तहर फेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बनाएं

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मंत्री लाखन सिंह (Congress MLA Lakhan Singh Yadav) के साथ कांग्रेस पार्टी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. ग्वालियर की भितरवार तहसील में बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लाखन सिंह यादव धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मंच से सरकारी कर्मचारियों को धमकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details