मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Crime News Gwalior : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहा कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया गिरफ्तार, 10 हजार का इनामी था - पत्नी की हत्या के बाद हो गया था फरार

ग्वालियर में विवादास्पद कांग्रेस नेता और अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए ऋषभ भदौरिया को आखिरकार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से एक क्रेटा कार और पिस्टल बरामद की गई है. (Congress leader Rishabh Bhadauria arrest) (Absconding after murder wife) (Reward of 10 thousand on him)

Congress leader Rishabh Bhadauria arrest
इनामी कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2022, 6:07 PM IST

ग्वालियर।अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को पुलिस ने दबोच लिया है. ऋषभ के पास दो पिस्टल थीं. दूसरे पिस्टल की तलाश के लिए पुलिस उसका 3 दिन का रिमांड ले रही है.

पत्नी की हत्या के बाद हो गया था फरार :दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में रहने वाले ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना की आधी रात को घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऋषभ के पिता कृष्णकांत ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी थी. आरोपी ऋषभ भदोरिया कांग्रेस का नेता है. यह उस समय ज्यादा सुर्खियों में आया था, जब उसने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीनों के मामले में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे.

Gwalior Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! आधा दर्जन बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video

आरोपी कांग्रेस नेता पर कई मामले दर्ज हैं :उसने बकायदा कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा और गोविंद सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. ऋषभ पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. 2 अप्रैल के दंगों में भी एक दलित युवक की हत्या में इसका नाम आया था. ऋषभ भदोरिया अपनी पत्नी भावना से किसी एक अन्य युवक से बातचीत को लेकर शक करता था. इसी को लेकर उसने 6 और 7 जून की दरमियानी रात को विवाद होने पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (Congress leader Rishabh Bhadauria arrest) (Absconding after murder wife) (Reward of 10 thousand on him)

ABOUT THE AUTHOR

...view details