ग्वालियर। कांग्रेस लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ग्वालियर में जमीन हड़पने का आरोप लगा रही है. अब कांग्रेस नेता और उपचुनाव के लिए ग्वालियर के प्रभारी बनाए गए केके मिश्रा ने सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया. केके मिश्रा ने कहा कि सिंधिया जिस तरीके से जो चाहते थे वही करते थे. सिंधिया ट्रस्ट ने ग्वालियर में 146 एकड़ की जमीन को शैक्षणिक उद्देश्य का बताकर अपने नाम कराई है. इससे साबित होता है ज्योतिरादित्य सिंधिया जनसेवक नहीं है बल्कि अंचल की सबसे बड़े भूमाफिया है.
केके मिश्रा का सिंधिया पर बड़ा आरोप, 'जनसेवक नहीं सबसे बड़े भूमाफिया है'
ग्वालियर में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ से केवल अपने हित के काम कराना चाहते थे. लेकिन जब उनके कामों को करने से कमलनाथ ने मना कर दिया. तो उन्होंने कांग्रेस सरकार गिरवा दी. क्योंकि वे अंचल के सबसे बड़े भूमाफिया है.
केके मिश्रा ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी. तब ज्योतिरादित्य सिंधिया उनसे मिलने के लिए आते थे, तो वह जनसेवा के कार्य के लिए नहीं बल्कि जमीन को अपने ट्रस्ट के नाम कराने की फाइलें उनके पास रहती थी. वे केवल अपने चहते अधिकारियों को ग्वालियर में पोस्टिंग करने के लिए कमलनाथ से मुलाकात करते थे. ताकि उनका काम होता रहे हैं.
काम के लिए मना किया तो गिरा दी सरकारकांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूर्व सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया इन सब कामों को करने से मना कर दिया तो उन्होंने सरकार को गिरा दिया. यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चहते मंत्री को राजस्व विभाग दिलवाया है. ताकि जितनी हो सके लूट की जा सके. ये नेता किसी भी तरह से जनसेवक नहीं है. ये केवल भूमाफिया है.