ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनावी समर में जनता को रिझाने के हर संभव प्रयास में जुटे हैं, अबकी बार दोनों पार्टियां कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए कांग्रेस का ग्वालियर चंबल अंचल में विशेष फोकस है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं के यहां दौरे और मीटिंग्स शुरू हो गई हैं. शनिवार को ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पार्टी की संभागीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए. (Madhya Pradesh assembly elections 2023)
मिशन 2023 की रणनीति:कांग्रेस की इस संभागीय बैठक में मिशन 2023 की रणनीति ग्वालियर चंबल अंचल से तैयार होगी. बैठक में शामिल हुए जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह, पीसी शर्मा, कांग्रेस विधायक और वपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की. कांग्रेस की कोशिश सिंधिया को उनके घर में ही घेर कर अंचल में 2018 के अपने प्रदर्शन को दोहराने की है. माना जा रहा है कि बैठक में खास फोकस इसी बात पर है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ठोक रणनीति तैयार की जाए.(Congress party divisional meeting in gwalior)