ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह ने शहर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव भी जीतने का दावा किया है.
ग्वालियर: कांग्रेस उम्मीदवार ने भरी जीत की हुंकार, कहा- विधानसभा की तरह जीतेंगे लोकसभा चुनाव - लोकसभा चुनाव 2019
ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की थी, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करना है.
![ग्वालियर: कांग्रेस उम्मीदवार ने भरी जीत की हुंकार, कहा- विधानसभा की तरह जीतेंगे लोकसभा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3010490-thumbnail-3x2-gwl.jpg)
कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित करने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने शहर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. इस बैठक में प्रत्याशी अशोक सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की थी, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करना है.
प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि हमे अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की जरूरत नहीं है, जिस तरीके से मिशन 2018 विधानसभा में फतह हासिल की थी. उसी तरह मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हम फतह हासिल करेंगे. हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है. हमे उनको निर्देश देने की कोई जरूरत नहीं है.