मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में कांग्रेस ने संगठन चुनाव के लिए पीआरओ व एपीआरओ नियुक्त किए - कांग्रेस संगठन चुनाव पीआरओ एपीआरओ नियुक्त

MP में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. हाईकमान (MP congress president election) ने पदों को भरने के लिए चुनाव कराने की बात कही है. संगठन चुनाव के लिए पीआरओ व एपीआरओ नियुक्त किए गए हैं.

Congress organization election PRO APRO appointed in MP
एमपी में कांग्रेस संगठन चुनाव पीआरओ एपीआरओ नियुक्त

By

Published : Feb 18, 2022, 3:58 PM IST

भोपाल। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष और पूरे संगठन के चुनाव का कार्यक्रम तय हो गया है. इसके लिए मध्य प्रदेश मेंप्रोविंशियल रिटर्निंग ऑफिसर (पीआरओ) और सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एपीआरओ) की नियुक्ति की है. मध्य प्रदेश संगठन चुनाव के लिए पीआरओ बनाए गए डॉ. रामचंद्र खूंटिया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनके साथ चक्रवर्ती शर्मा, तरुण त्यागी और क्रांति शुक्ला को एपीआरओ बनाया गया है. शुक्ला के पास ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के 25 जिलों का प्रभार होगा. तरुण त्यागी के पास भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, जबलपुर सहित 22 जिलों का प्रभार है. चक्रवर्ती शर्मा के पास उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, धार, झाबुआ सहित 21 जिलों का प्रभार है.

संगठन की मजबूती के लिए चुनाव

रामचंद्र खूंटिया ने बताया कि 31 मार्च तक सदस्यता का काम पूरा कर लिया जाएगा. एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच चुनाव में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 16 अप्रैल से 31 मई के बीच अध्यक्ष और प्राथमिक समितियों की कार्यकारिणी और ब्लाक कमेटियों का चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि ब्लॉक कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारिणी कमेटी तथा पीसीसी के एक सदस्य का चुनाव होगा. दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच होगा. 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यों का चुनाव होगा. 21 अगस्त से 20 सितंबर 2022 के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होगा.

इनपुट - आईएएनएस

MP कांग्रेस में अध्यक्ष पद की लगेगी बोली, जो ज्यादा बोली लगाएगा वही बनेगा अध्यक्ष! शिवराज के मंत्री विश्वास सारंग का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details