मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी कैंडिडेट के फेसबुक पेज पर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी

ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की गई है. जिसकी शिकायत उनके वकील ने चुनाव आयोग से की है.

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह और बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर

By

Published : May 2, 2019, 6:52 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में सोशल मीडिया से जुड़ा एक पेंचीदा मामला सामने आया है. जहां बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के नाम से बने एक फेसबुक एकाउंट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की गई है. जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के वकील ने चुनाव आयोग से की है.

कांग्रेस प्रत्याशी के वकील विनोद शर्मा

कांग्रेस प्रत्याशी के वकील का कहना है कि ये बहुत ही आपत्तिजनक बात है. दोनों ही प्रत्याशी एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं, दोनों की छवि भी साफ-सुथरी भी है. ऐसे में इस तरह के कार्यों से कांग्रेस प्रत्याशी की छवि को नुकसान पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जिस फेसबुक पेज से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ टिप्पणी की गयी है, वो बीजेपी प्रत्याशी विवेक शेजवलकर का ऑफिशियल एकाउंट है या नहीं. ग्वालियर में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. ऐसे में इस मामले से दोनों पार्टियों में गतिरोध बढ़ सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले में अब तक चुनाव आयोग की तरफ से क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details