ग्वालियर। चंबल-अंचल में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग पर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. ठोस कदम उठाए ना उठाए जाने से नाराज कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिले के सीएमएचओ मृदुल सक्सेना का सात दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं. जबकि जिला मलेरिया अधिकारी के वेतन में भी दो दिन की कटौती की जाएगी.
ग्वालियर मे डेंगू और मलेरिया के मरीजों की लगातार बड़ रही संख्या, CMHO पर गिरी गाज
ग्वालियर जिले में बढ़ रही डेंगू और मलेरिया के मरीज की संख्या और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने जिले के CMHO अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए है.
गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा की गई बैठक में CMHO मृदुल सक्सेना बिना किसी सूचना के बैठक में नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई और CMHO मृदुल सक्सेना का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की खबरें लगातार कलेक्टर के पास पहुंच रही हैं. लोगों का आरोप है कि अभी तक पिछले साल जिन स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया था वहां पर दवा छिड़ने की शुरुआत भी नहीं की गई. आंकड़ो के अनुसार पिछले साल ग्वालियर चंबल अंचल में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 900 के पार पहुंचा था, जिसमें 550 डेंगू के मरीज की संख्या केवल ग्वालियर जिले में थी. जिले में पिछले साल डेंगू के कारण 9 लोगों की मौत भी हुई थी. इस सीजन में भी डेंगू के मरीजों की संख्या 75 पार हो चुकी है.