ग्वालियर। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षाेभ से माैसम का मिजाज फिर बदल गया. सुबह छाए बादलाें की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को ग्वालियर में बारिश भी हुई, जिससे ठंड और भी बढ़ गया.
ग्वालियर चंबल अंचल में बढ़ेगी ठंड संभावना जताई जा रही है कि 48 घंटे में यहां तेज बारिश और देखने को मिल सकती है. मौसम में वैज्ञानिकों का मानना है कि मकर संक्रांति तक ठंड के और कड़े तेवर देखने को मिलेंगे.
इस समय ग्वालियर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कड़ाके की ठंड के साथ साथ शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अरब सागर से ट्रफ लाइन हो जाने के कारण अंचल में अगले में बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित हो गया है. इससे शहर सहित अंचल में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार बने हुए हैं. इस बार दिसंबर में ज्यादा दिन ठंड नहीं पड़ सकी. पांच दिन ही शीत लहर चल सकी है और तीन दिन कोल्ड डे रहा है.