मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नवंबर में ही शीतलहर आने की संभावना, टूट सकता है सालों का रिकॉर्ड

नवंबर के महीने में इस बार शीत सलहर आने की संभावना है, माना उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण बढ़ती ठंड के कारण इस बार कई सालों को रिकॉर्ड टूट जाएगा.

Cold wave expected in November in gwalior
शीतलहर आने की संभावना

By

Published : Nov 26, 2020, 6:38 PM IST

ग्वालियर। एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम पारा भी 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

शीतलहर आने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार बारिश कम हुई है और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम हवाएं बह रही हैं, जिसके कारण ठंड बढ़ी है. लंबे अरसे के बाद नवंबर में लोगों को कंपकपी छूट रही है. 23 नवंबर को पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जबकि नवंबर में अक्सर न्यूनतम पारा साढे़ नौ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहता है.

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद मौसम खुलने की संभावना है, फिलहाल 24 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बादल खुलते ही सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा. इन दिनों पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर शुरू हो गई है, जिसके कारण आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा आठ डिग्री सेल्सियस अथवा उससे भी कम हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details