मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग में शिवराज सिंह ने की ग्वालियर की तारीफ, कलेक्टर ने जनता को दिया क्रेडिट - Collector Kaushalendra Vikram Singh

कोरोना से निपटने आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर मॉडल को सफल बताया और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित उनकी पूरी टीम की तारीफ की है. जिसके बाद कलेक्टर ने इसका क्रेडिट जनता को दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Collector Kaushalendra Vikram Singh
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

By

Published : Jun 25, 2020, 12:41 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से निपटने के लिए बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के कमिश्नर, कलेक्टर और जिला स्तर के अफसर शामिल हुए. मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थितियों की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज ने ग्वालियर की जमकर तारीफ की. सीएम ने ग्वालियर मॉडल को सफल बताया और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित उनकी पूरी टीम की तारीफ की है. वहीं इस तारीफ का असली हकदार कलेक्टर ने अपनी टीम और जनता को बताया है.

कलेक्टर ने जनता को दिया क्रेडिट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने कहा कि ग्वालियर कलेक्टर ने बेहतर काम किया है. ग्वालियर मॉडल को देखकर बाकी जिलों को प्रेरणा लेना चाहिए और उसका अनुशरण का कोरोना से लड़ना चाहिए. वहीं सीएम की बड़ाई के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अपनी टीम की मेहनत का नतीजा बताया है, साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश के मुखिया की बातों से हौसला बढ़ता है, लेकिन कोरोना से अभी लंबी लड़ाई करना है, जिसमें जनता के सहयोग की भी जरूरत होगी.

बता दें कि अब तक ग्वालियर जिले में 23 हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनकी जांच में कुल 310 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कुल 255 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं तो तीन लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब ग्वालियर में 52 एक्टिव केसबचे हुए हैं. जिले में 59 हजार 686 लोगों को होमकोरेटाइन किया है, तो वहीं 7425 लोगों को संस्थागत कोरेटाइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details