ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर अंचल को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गुरुवार को ग्वालियर अंचल की 1128 करोड़ की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 प्रमुख सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं. इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही ग्वालियर शहर में 829 करोड़ की बनने जा रही 24 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जाएगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की आधारशिला भी रखी जाएगी. (CM Shivraj in Gwalior)
ग्वालियर को करोड़ों की सौगात: सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्वालियर आने से पहले दतिया पहुंचेंगे, जहां पीतांबरा मां के दर्शन करेंगे और उसके बाद ग्वालियर कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि, मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्वालियर वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. इन विकास कार्यों से ग्वालियर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी.