मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जा रहे हैं शिवराज, अब कौन आएगा! कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी में चल रही है कुर्सी की जंग - बीजेपी में सीएम कुर्सी की लड़ाई

प्रदेश को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा. इसके लिए बीजेपी नेताओं में खींचतान चल रही है. ये दावा किया है कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने. उन्होंने दावा किया है कि सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिए बीजेपी नेता ज्यादा से ज्यादा ड्रामा कर रहे हैं.(cm of madhya pradesh will be changed soon pc sharma )

cm of madhya pradesh will be changed soon pc sharma
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी में चल रही है कुर्सी की जंग

By

Published : Jan 7, 2022, 5:46 PM IST

ग्वालियर। जल्दी ही एमपी में मुख्यमंत्री बदला जाएगा. ये दावा किया है कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने. शर्मा ने कहा कि बीते दिनों देशभर में भाजपा शासित कई प्रदेशों में सीएम बदले गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश का भी नंबर आ सकता है. पता नहीं उनके दावों में कितना दम है, लेकिन ऐसी चर्चाओं से प्रदेश की सियासत में गर्माहट जरूर आ जाती है. (pc sharma claim mp cm race in bjp)

क्या शिवराज की जाएगी कुर्सी!

पीसी शर्मा ने ग्वालियर चंबल अंचल में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई को सीधे सीएम की कुर्सी से जोड़ दिया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पीएम के पंजाब दौरे में सुरक्षा से खिलवाड़ के नाम पर भारी ड्रामा हो रहा है. पीएम मोदी के लिए बीजेपी के नेता मंदिरों में जाप करवा रहे हैं. एमपी में बीजेपी के नेता ज्यादा से ज्यादा दिखावा कर रहे हैं, वो सब सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिए हो रहा है.

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का दावा, बीजेपी में चल रही है कुर्सी की जंग

CM बनने के लिए बीजेपी में रस्साकशी!

पीसी शर्मा ने दावा किया है कि भाजपा नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. कैलाश विजयवर्गीय हाल ही मेंं यशोधरा राजे सिंधिया का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए आगे बढ़ाते लग रहे हैं. दूसरी ओर नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव सभी खींचतान में लगे हुए हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा में हर आदमी मुख्यमंत्री बनना चाहता है. सब चाहते हैं कि 15 साल बहुत हो चुके हैं, अब उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाकालेश्वर में करवाया जाप,पीएम मोदी की सलामती के लिए प्रार्थना, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार-पीसी शर्मा

भाजपा खेमे के अंदर की इतनी गहरी जानकारी आखिर उनके पास कैसे आई? इस सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा, कि हवाएं चलती रहती हैं और हम तक भाजपा से ही आती रहती हैं. पीसी शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई का फायदा कांग्रेस को मिलेगा. 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में फिर हमारी सरकार बनेगी. इसके साथ ही दिल्ली ने भी 2024 में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है.(who will be new cm of mp )

ABOUT THE AUTHOR

...view details