ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. आते ही केंद्रीय मंत्री ने शहर के विकास कार्यों को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के संभावित गठबंधन पर हमला बोला. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में केवल एक ही फ्रंट है और वह है जनता का फ्रंट, जनता के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है. केंद्रीय मंत्री ने पार्टी और सरकार की नीतियों के बारे में भी अपनी बात रखी
विपक्ष पर सिंधिया का निशाना, देश में केवल जनता का फ्रंट है...जिनके दिल में सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी हैं - jyotiraditya scindia gwalior visit
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के संभावित गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि देश में केवल एक ही फ्रंट है और वह है जनता का फ्रंट. जनता के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है. (Minister Scindia targets opposition)
अंत्योदय और एकात्म मानववाद हमारी सोच : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि पीएम के नेतृत्व में भाजपा ने जो विकास किया है वह किसी पार्टी ने अब तक नहीं किया. उनके विकास कार्यों को आगे भी जारी रखा जाएगा. अंत्योदय और एकात्म मानववाद हमारी सोच है उसी पर विश्वास रखकर देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगेऔर रात 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. (Jyotiraditya scindia gwalior visit) (Central minister scindia remarks on opposition)