ग्वालियर। पुलिस ने मीटर रीडर व सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने का मामला दर्ज किया है. यह प्रकरण बिजली विभाग के एई के द्वारा की गई शिकायत पर दर्ज किया गया है. उपभोक्ता को अगस्त 2020 का 4317 यूनिट बिल भेजकर आरोपित 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
फीडबैक कंपनी के मीटर रीडर और सुपरवाइजर पर मामला दर्ज, उपभोक्ता के साथ करते थे धोखाधड़ी
ग्वालियर में बिजली विभाग की शिकायत पर फीडबैक कंपनी के मीटर रीडर व सुपरवाइजर के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने का मामला दर्ज किया है
पड़ाव थाना क्षेत्र के पड़ाव स्थित बिजली विभाग में एई महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उपभोक्ता क्रांति देवी निवासी द्वारिकापुरी ने लिखित शिकायत कर बताया कि फीडबैक कंपनी के मीटर रीडर अजीत राजावत ने पिछले 10 महीने से सही मीटर रीडिंग नहीं ली और अगस्त में 4317 यूनिट का बिजली बिल थमा दिया. इस बिल को एडजस्ट करने के नाम पर मीटर रीडर व सुपरवाइजर रवि अग्रवाल 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
विभाग ने शिकायत की जांच करने पर पाया कि आरोपितों ने मीटर की सही रीडिंग नहीं लेकर उपभोक्ता के साथ-साथ बिजली कंपनी के साथ भी धोखाधड़ी की है. एई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.