ग्वालियर। सरकारी सिस्टम कितना सुस्त और लापरवाह है इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला. शहर में कनाडा की नागरिकता प्राप्त एक भारतीय महिला पिछले सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रही है. इस बीच तीन एडीएम बदले ,फिर भी महिला की समस्या का अब तक निदान नहीं हुआ. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सिंधिया की बैठक के दौरान एनआरआई महिला ने रोते हुए अपनी परेशानी (hangama mahila Canada marriage certificate Gwalior)बताई. महिला केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बैठक खत्म होने का इंतजार करने लगी. तब कहीं जाकर अधिकारियों ने महिला की बात सुनी.
मैरिज सर्टिफिकेट कनाडाई महिला परेशान
जालंधर की रहने वाली कनाडा की नागरिकता प्राप्त भारतीय महिला अनुप्रीत कौर की शादी 7 नवंबर 2020 को ग्वालियर के गोहद चौराहे पर रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा से हुई थी. सवा साल पहले दोनों ने ग्वालियर के ही गुरुद्वारा में शादी की थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही अनुप्रीत कौर ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आवेदन कर रखा है. लेकिन अपर कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों ने उसके आवेदन पर ध्यान तक नहीं दिया.