ग्वालियर। शहर में लूट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराजपुर थाना क्षेत्र के तहत भगत सिंह नगर में चोर एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर में घुसकर बूंदक की नोक पर लाखों रुपए का सामान लूट ले गए. कारोबारी की पत्नी घर पर अकेली थी. उन्होंने बताया कि, लुटेरे उनको मौसी बोलकर पैर छूने के बहाने घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मौसी बोलकर घर घुसे बदमाश, महिला को बंधक बनाकर लूट ले गए लाखों का माल - बंदूक की नोक पर चोरो ने दिया लूट की घटना को अंजाम
ग्वालियर के भगत सिंह नगर में चोरों ने एक ट्रासपोर्ट कारोबारी के घर में घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
घटना के बाद ट्रासपोर्ट कारोबारी राकेश शर्मा ने बताया कि, वो रात में किसी काम से कॉलोनी में रहने वाले हरिओम शर्मा के घर चले गए थे. घर में सिर्फ पत्नी सरोज शर्मा अकेली थी, उस दौरान बदमाश घर के अंदर घुसे और पत्नी को मौसी बताकर उसके पैर छूकर घर के अंदर दाखिल हो गए. पत्नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. राकेश शर्मा ने बताया की, बदमाश करीब ढाई लाख रुपए नगदी लेकर फरार हुए हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.