मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर में BSF जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 2

ग्वालियर में एक कोरोना वायरस का मरीज मिला है, जिस व्यक्ति में कोविड-19 के संक्रमण पाए गए हैं वो बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है. ग्वालियर में अब कोविड-19 के दो मरीज हो गए हैं.

By

Published : Mar 28, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 6:12 PM IST

gwalior news
ग्वालियर में मिला एक कोरोना का मरीज

ग्वालियर। कोरोना का कहर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. यह पॉजिटिव मरीज बीएसएफ का जवान है. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 9 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी, जिनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक की पॉजिटिव आई है.

ग्वालियर में कोरोना का एक और मरीज मिला

ग्वालियर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके वर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज टेकनपुर का रहने वाला है और बीएसएफ का जवान है. इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेशन में रखा जाएगा.

कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिलने के बाद अब ग्वालियर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दो हो गई है. इससे पहले शहर के चेतकपुरी निवासी एक वयक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि ये दोनों मरीज आखिर पॉजिटिव किससे संपर्क में आने से हुए है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके वर्मा ने लोगों से घरों में रहने की सलाह देते हुए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details