ग्वालियर। ग्वालियर के महलगांव इलाके में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार इलाके में रोड डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे. यहां पर पहले से मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने हंगामा करना शुरु कर दिया. यह देख कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. बीजेपी समर्थकों ने विधायक मुर्दाबाद और बीजेपी के पूर्व विधायक मुन्ना लाल जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिये, जिससे कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में बीच नारेबाजी: ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आरोग्य धाम से लेकर महलगांव तक सड़क डामरीकरण का कार्य होने जा रहा है. इसके भूमिपूजन के लिए आज कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, लेकिन वहाँ पहले से मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने यह कहते हुए कि यह काम तो बीजेपी की सरकार द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन झूठी वाहवाही लूटने के लिए कांग्रेस विधायक इसका पूजन करने के लिए क्यों आ गए है. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्तओ में जमकर कहासुनी हो गई.
OBC आरक्षण के साथ होगा मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव, जानिए कितने प्रतिशत मिलेगा रिजर्वेशन?
विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप: विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए, दोनो तरफ से अभद्र भाषा का प्रयोग होने लगा. जैसे-तैसे विधायक डॉ. सिकरवार भूमि पूजन करके वापस आ गए. इस दौरान विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार जानबूझकर कांग्रेस विधायकों की बेज्जती करा रही है. उन्होने कहा कि घटना स्थल पर जो लोग मौजूद थे, उनमें बीजेपी के पूर्व विधायक मुन्ना लाल के समर्थक थे. विधायक सिकरवार ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई है और उन्हें अब जान का खतरा है. लेकिन उसके बाद भी वो इलाके मे जाएंगे और विकास कार्यों को यूं ही लगातार बरकरार रखेंगे.