ग्वालियर।बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार हर मोर्च पर विफल रही है. चाहे किसानों की कर्जमाफी हो या फिर मुआवजा राशि का मुद्दा हो चाहे फिर शहरों को विकास का मुद्दा ये सरकार हर मोर्चे पर फेल है.
बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना, कहा-हर मोर्चे पर रहे हैं विफल - विवेक शेजवलकर
कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा होने पर बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई हो. वो हर मोर्चें पर विफल मानी जाती है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं. चंबल में भी भारी नुकसान हुआ. लेकिन बावजूद इसके आज तक मुआवजा राशि नहीं मिली. जबकि कर्जमाफी तो पहले ही नहीं किया गया था. इससे किसानों के नाम पर सत्ता में आने वाली कांग्रेस आज किसानों का कोई फायदा नहीं कर रही है. सरकार की इस विफलता से सबसे ज्यादा परेशान किसान हुआ है. विवेक शेजवलकर ने कहा कि ये सरकार केवल तबादला उद्योग चला रही है. जिसमें सिर्फ अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
माफियाओं पर हो रही कार्रवाई की सांसद ने की तारीफ
हालांकि कमलनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश में एंटी माफिया अभियान की तारीफ करते हुए ग्वालियर सांसद ने कहा कि ऐसे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन भेदभाव भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कुछ जगह कार्रवाई के दौरान भेदभाव किया जा रहा है. इसलिए सरकार को हर नियम और कानून सख्ती से सभी पर लागू करना चाहिए.