मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर, बीजेपी सांसद ने इटली में फंसी वैभवी के लिए PMO को लिखा पत्र

इटली के टेरमो शहर में फंसी ग्वालियर की छात्रा से बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने बात कर उसे वापस बुलाने का आश्वासन दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने पीएमओ ऑफिस को मेल कर जानकारी दी है. अब वह पीएमओ ऑफिस से मेल आने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ग्वालियर की बेटी वैभवी को इटली से सुरक्षित भारत लाया जा सकेगा.

By

Published : Apr 2, 2020, 9:15 PM IST

gwalior news
विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी सांसद

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, इटली के टेरमो शहर में फंसी ग्वालियर की बेटी वैभवी से आज ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए बात की. विवेक नारायण शेजवलकर ने जल्द ही उसको भारत बुलाने का आश्वासन दिया है.

PMO को लिखा गया पत्र

बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने पीएमओ ऑफिस को मेल कर जानकारी दी है. अब वह पीएमओ ऑफिस से मेल आने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ग्वालियर की बेटी वैभवी को इटली से सुरक्षित भारत लाया जा सकेगा. वैभवी ने इटली से एक वीडियो जारी करके पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से उसे भारत लाने की गुहार लगाई थी. जबकि उसकी मां ने भी ग्वालियर से पीएम मोदी और सीएम शिवराज से बेटी की मदद करने की मांग की है.

विवेक नारायण शेजवलकर, बीजेपी सांसद

मामला सामने आने के बाद आज ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने वैभवी से वीडियो के जरिए बात की उसका हाल जाना और जल्द उसको आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उसे भारत लाएंगे. बता दें इस समय ग्वालियर की बेटी वैभवी कोरोना वायरस महामारी के बीच इटली के टेरमो शहर में है. जो लॉकडाउन के चलते अपने रूम में ही 10 दिन से बंद है. उसने वीडियो के माध्यम से बताया उसके पास धीरे-धीरे पैसे खत्म होते जा रहे हैं और खाने पीने की चीजें भी धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details