ग्वालियर।डबरा तहसील (Dabra Tehsil) के पिछोर नगर परिषद में अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी वीडियो वायरल होने के बाद (Viral Video) अब पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने वीडियो को लेकर अपनी सफाई दी हैं. उन्होंने कहा अगर कोई एक SC महिला को गाली देगा तो, किसी का मुंह चलेगा. किसी के हाथ चलेंगे. हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मुझे ये लोग टारगेट कर रहे थे, लेकिन हमने अपने प्रत्याशी को 12 वोट से जिता लिया. इसके अलावा इमरती देवी ने डबरा तहसीलदार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. BJP leader Imarti Devi
तहसीलदार पर आरोप: ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची इमरती देवी से जब मीडिया ने वायरल वीडियो पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "हमें पता नहीं किससे विवाद हुआ और जिससे हुआ है उसने पहले कुछ किया होगा तो हमने भी कर दिया." इमरती देवी इतने में ही नहीं रूकीं वह तहसीलदार दीपक शुक्ला पर अपने प्रत्याशी को हराने की कोशिश का आरोप लगाया और तहसीलदार की शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी करने की बात कही हैं.