मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर-चंबल अंचल में आगामी चुनाव के लिए बीजेपी तय करेगी रणनीति, आज सीएम शिवराज सहित सिंधिया और तोमर रहेंगे मौजूद

मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ताल ठोंकने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि ग्वालियर दोनों ही दलों की रणनीति का केंद्र बना हुआ है, जहां लगातार बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद बीजेपी की आज ग्वालियर-चंबल अंचल में बड़ी बैठक है, जिसमें सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही अंचल के सभी नेता मौजूद रहेंगे और रणनीति पर चर्चा करेंगे.

BJP Congress engaged in preparations for local body elections
निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी कांग्रेस

By

Published : May 22, 2022, 11:43 AM IST

Updated : May 22, 2022, 12:08 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायतों और नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक्शन मोड में हैं. यही वजह है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के द्वारा ग्वालियर में बड़ी बैठक कर बीजेपी को घेरने की रणनीति तैयार की. लेकिन कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी एक बड़ी बैठक का आयोजन कर रही है. खुद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित संभाग के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी.

ग्वालियर में निकाय चुनावों को लेकर रणनीति

रणनीति का केंद्र बना ग्वालियर: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले निकाय चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने रणनीति का केंद्र ग्वालियर को चुना है. कुछ दिन पहले कांग्रेस की तरफ से एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. लगभग 5 घंटे तक चली इस बैठक में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव और सिंधिया को घेरने की रणनीति तैयार हुई. लेकिन अब कांग्रेस के बाद बीजेपी भी ग्वालियर में एकजुट होने वाली है. यही वजह है कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचकर नवीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर वह बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित संभाग के मंत्री, विधायक शामिल होंगे.

नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में obc आरक्षण को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, विधायक दल की बैठक में बोले कमलनाथ 2023 का काउंटडाउन शुरू

तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस: ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस लगातार रणनीति बनाने में लगी हुई है. कांग्रेस पार्टी ने ग्वालियर-चंबल संभाग की कमान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को सौंपी और उसके बाद अंचल के दिग्गज नेता डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया. इसके बाद लगातार कांग्रेस पार्टी की तरफ से ग्वालियर-चंबल अंचल में बैठकों का दौर जारी है. यही वजह है कि अब बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. हालांकि बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, कोई बड़ी बैठक नहीं है. लेकिन नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा जरूर होगी.

एमपी में चुनाव आते ही हुई 'बंटाधार' की एंट्री, सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सिंधिया ने कांग्रेसी जोड़ी की वजह से छोड़ी पार्टी

टिकट को लेकर खींचतान से होगा नुकसान: शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि, बीजेपी हर वक्त चुनाव के मूड में रहती है और उसकी पूरी तैयारियां हैं. वहीं कांग्रेस इस बैठक को लेकर आरोप लगा रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि, इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई है. यहां पर एक गुट नरेंद्र सिंह तोमर और दूसरा गुट ज्योतिरादित्य सिंधिया का है. हालात यह हो चुके हैं कि सिंधिया और नरेंद्र सिंह के हर समर्थक को निकाय चुनाव में टिकट चाहिए और इसी को लेकर बीजेपी में इस समय खींचतान मची हुई है. यही खींचतान कुछ समय बाद खुलकर सामने आने वाली है.

Last Updated : May 22, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details