मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चंबल-अंचल फतह करने पूरा जोर लगा रही बीजेपी, ग्वालियर में बनाया चुनावी कार्यालय - ग्वालियर चंबल में उपचुनाव

ग्वालियर-चंबल सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए बीजेपी तैयारियों में जुटी है. ग्वालियर में बीजेपी का चुनाव कार्यालय बनकर तैयार हो गया है. अब यहीं से चुनाव की सभी गतिविधियां संचालित होंगी. पढ़िए पूरी खबर...

gwalior news
बीजेपी कार्यालय ग्वालियर

By

Published : Sep 21, 2020, 7:36 PM IST

ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान न हुआ हो, लेकिन बीजेपी इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है. यही वजह है कि 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों के लिए ग्वालियर में प्रदेश स्तर का एक बड़ा चुनाव कार्यालय बनाया है. जहां से पूरा चुनाव संचालित होगा.

ग्वालियर में बीजेपी ने बनाया चुनाव कार्यालय

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि कोरोनाकाल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यही वजह है कि इस कार्यालय के माध्यम से वर्चुअल रैली के साथ-साथ जो कार्यकर्ता आएंगे. वह भी सोशल डिस्टेंस के माध्यम से कार्यालय में बैठ सकेंगे. कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिहाज से ही यह कार्यालय तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details