मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भिंड की lady don के घर पुलिस की रेड, पिस्टल सहित 15 कारतूस मिले, करती थी ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली - भिंड़ की lady don के घर से मिली पिस्टल और 15 कारतूस

महिला आरोपी कुसुम भदौरिया हथियारों की खरीद फरोख्त से भी जुड़ी हुई थी. पुलिस ने उसके घर के कई विभागों की सील और कई मीडिया संस्थानों के फर्जी आईडी कार्ड भी मिले हैं.

bhind-lady-don-arrest
भिंड़ की lady don के घर पुलिस की रेड

By

Published : Jul 19, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 5:31 PM IST

भिंड।पुलिस ने एक महिला के घर से पिस्टल सहित इंसास राइफल के 14 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस को मुखबिर के जरिए हथियारों के अवैध खरीद-फरोख्त का इनपुट मिला था. इसके बाद महिला सेल प्रभारी और डीएसपी ने कुसुम भदौरिया नाम की महिला के घर छापा मारा था. पुलिस को घर की तलाशी के दौरान 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और कई अधिकारियों के नाम की सीलें भी मिली हैं. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला पर ब्लैकमेलिंग,लूट और जबरन वसूली के भी आरोप हैं.

भिंड़ की lady don के घर पुलिस की रेड

पूजा घर में छुपाए थे हथियार

शुरूआत में पुलिस को कुसम के घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और पुलिस टीम सर्चिंग करके वापस जाने ही वाली थी कि डीएसपी पूनम थाना ने टीम को पूजा घर की तलाशी को कहा. जिसके बाद कुसुम पूजा घर की तलाशी लिए जाने के विरोध करने लगी. इसी दौरान पुलिस को पूजा घर से 1 पिस्टल और सरकारी इंसास राइफल के 1 दर्जन से भी ज्यादा जिंदा कारतूस मिले.

MP का अवैध हथियार'गढ़' बना मालवा-निमाड़, तस्करों का नेटवर्क ट्रेस करने में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम फेल!

सरकारी विभागों की सील भी बरामद

कुसुम भदौरिया नाम की इस महिला के पास कारतूस और पिस्टल के अलावा 1 दर्जन से ज्यादा सरकारी विभागों और अधिकारियों के नाम वाली सील भी मिली हैं. जिनमें SDM सहित कई आला अधिकारियों की सील भी शामिल हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में कई मीडिया संस्थानों के आई कार्ड भी बरामद हुए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी महिला वह बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनकी नौकरी के लिए सिफारिश करने के लिए फर्जी लेटर भी लिखा करती थी.

पुलिस ने बनाई थी लेडी डॉन को पकड़ने के लिए रणनीति

भिंड़ की इस लेडी डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रणनीति बनाते हुए पहले हथियार खरीदने के लिए एक युवक को भेजा, लेकिन आरोपी महिला को शक हो गया और उसने पुलिस वाले से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर पर दबिश दी. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला ब्लैकमेलिंग, लूट, जबरन वसूली और रंगदारी के भी कई मामलों से जुड़ी हुई है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details