मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: ऑटो चालकों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन - एसडीएम अनिल बनवारिया

ग्वालियर में भारतीय मजदूर संघ ने ऑटो चालकों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. संघ का कहना है कि लॉकडाउन में ऑटो चालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते राशन और राहत राशि की मांग की गई है.

Indian labor union protested for the demands of auto drivers
ऑटो चालकों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2020, 4:09 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन से हर वर्ग प्रभावित हुआ है. जहां गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ ने ऑटो चालकों की मांगों को लेकर फूलबाग मैदान में मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध जताया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित भारतीय मजदूर संघ के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेशाध्यक्ष अरविंद मिश्रा कर रहे थे. इस अवसर पर तकरीबन 200 ऑटो चालक उपस्थित थे. जिन्होंने मानव श्रंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया.

मजदूर संघ के प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अनिल बनवारिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन में ऑटो और लोडिंग वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लॉकडाउन के चलते उनकी भूखे मरने की नौबत आ गई. कई बार प्रशासनिक अफसरों को वाहन चालकों की समस्या से अवगत कराया गया. साथ ही सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन, आर्थिक सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रतिमाह और वाहन सबंधी दस्तावेजों की वैधता अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वहीं प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्र और भाजपा शासित प्रदेश सरकार पर वाहन चालकों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे. एसडीएम अनिल बनवारिया का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन किया है, इससे धारा 144 का उल्लंघन हुआ है. जिसके चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ऑटो चालकों की कुछ मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details