ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के गांधी पार्क पहुंचने से पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पवन सिंह तोमर पार्क पहुंचे. जहां पार्क में फैली गंदगी को मंत्री पवन सिंह इकट्ठा करने लगे. इस दौरान उन्होंने पार्क की साफ सफाई के लिए तैनात कर्मचारियों की जानकारी मांगी तो पता चला कुछ कर्मचारी नदारद थे.
इस पर पवन सिंह तोमर नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर को गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तैकरने के निर्देश दिए. साथ ही जो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे उन्हें माला-फूल पहनाकर स्वागत भी किया.