ग्वालियर।देश मेंसमान नागरिक संहिता लागू किए जाने को लेकर अयोध्या के संत कमलनयन दास जी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. संत ने कहा है कि हमारे लिए सबसे बड़ा राष्ट्र है, राष्ट्र है तो हम हैं हमारी अस्मिता है, हमारे मठ मंदिर हैं. राष्ट्र नहीं तो कुछ भी नहीं है. राष्ट्र की रक्षा के लिए सरकार को अब समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि जनसंख्या पर भी तभी नियंत्रण हो सकता है. उन्होंने आर्टिकल 30 पर भी अपनी राय रखी.
विश्वासघात कर लगाई गई थी धारा 30:संत कमलनयन दास महाराज ने कहा किविधर्मियों ने हिन्दुओं और राष्ट्र के साथ विश्वासघात करके धारा 30 लगाई थी. उन्होंनें कहा की उस धारा में लिखा है कि, कुरान और बाइबिल पढ़कर व्यक्ति IAS की परीक्षा दे सकता है, लेकिन आप अपने विद्यालयों में गीता और रामायण पढ़ाएंगे तो आपकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी. इसके अलावा धारा 30 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने लिखवाया था कि हिन्दुओं के मठ मंदिरों में रिसीवर होगा. कमलनयन दास जी ने कहा कि दक्षिण भारत के जितने भी मंदिर हैं सब राजाओं के बनाए हुए हैं, और राजाओं का सारा धन मंदिरों में ही रखा था,लेकिन मंदिरों में रिसीवर नियुक्त कर दिया गया, जिसका सारा पैसा सरकारी कोश में जाएगा. इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.