मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: भू-माफिया पर कार्रवाई के दौरान प्रशासन पर पथराव - Karauli Mata Temple

करौली माता मंदिर के पास सर्वे नंबर 937 की एक बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुजुर्ग ने प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने वृद्ध पर काबू पाया.

Attack on administration during action on land mafia in gwalior
प्रशासन पर पथराव

By

Published : Nov 21, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 6:17 PM IST

ग्वालियर। महल गांव करौली माता मंदिर के पास उस समय प्रशासन पर पथराव हो गया, जब प्रशासन का एंटी माफिया अभियान का दल एक बीघा जमीन पर हुए कब्जे को मुक्त करने पहुंचा था. करौली माता मंदिर के पास सर्वे नंबर 937 की एक बीघा जमीन पर जसवंत सिंह कंसाना नाम के वृद्ध कई वर्षों से रह रहे थे. लेकिन आज तहसीलदार न्यायालय से जारी हुए आदेश के आधार पर देवकृपा रियल्टी को जमीन का कब्जा सौंपा जाना था.

कार्रवाई के दौरान प्रशासन पर पथराव

मौके पर मौजूद एसडीएम अनिल बनवारी ने स्पष्ट किया है कि एंटी माफिया अभियान के तहत प्रशासन सख्त रवैया अपनाएगी. ऐसे में प्रशासन के कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ अलग से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वही वृद्ध जसवंत सिंह का कहना है कि उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में प्रशासन द्वारा बिना कोई नोटिस दिए कार्रवाई तानाशाही है.

बता दें जैसे ही जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज किया गया, वैसे ही वृद्ध जसवंत सिंह अपना आपा खो बैठे और प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं हाथों में पत्थर उठाकर कई बार प्रशासन पर पथराव कर दिया, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से आसपास के लोगों ने वृद्ध को काबू में किया.

Last Updated : Nov 21, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details