ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को तरोताजा बनाए रखने के लिए उनके जन्मदिवस को ग्वालियर, नगर गौरव दिवस यानी सिटी डे के रूप में मनाने जा रहा है. इस दिन जिला प्रशासन (Gwalior Gaurav Diwas) और नगर निगम ग्वालियर के द्वारा अटल जी के जीवन पर आधारित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर विभागों ने प्लानिंग शुरू कर दी है. इसी के साथ, वाजपेयी के नाम पर ग्वालियर का गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है.
माधवराव सिंधिया के नाम पर मनाया जाए गौरव दिवस
गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश के गौरव हैं, लेकिन अगर ग्वालियर के विकास के लिहाज से देखें तो उनका कोई योगदान नहीं है. जबकि इसके उलट माधवराव सिंधिया को ग्वालियर के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि, अंचल में इंडस्ट्रीज कोरिडोर डेवलप करने से लेकर तमाम जो बड़े विकास कार्य ग्वालियर चंबल अंचल में हुए हैं, उनके पीछे माधवराव सिंधिया का योगदान रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि माधवराव सिंधिया के नाम पर ग्वालियर का गौरव दिवस मनाया जाना चाहिए.