ग्वालियर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरूवार को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. युवाओं के हुजूम ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ की,रेल की पटरियां उखाड़ी और सिग्नल तोड़ डाले. इस दौरान युवाओं के आक्रोशित हुजूम को देखते हुए स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मी अपनी जान बचाते नजर आए. इश पूरे मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हिंसा भ्रप फैलाए जाने की वजह से हुई. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. मामले में 4 एफआईआर भी दर्ज की जा रही हैं. स्टेशन पर हुए हंगामे के चश्मदीदों ने ईटीवी भारत को बताया कि भीड़ पथराव करती हुई भीड़ ने उन्हें भी निशाना बनाने की कोशिश की.
Aneepath Uproar In Gwalior: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई, मामले में 4 FIR दर्ज - ETV भारत पर बोले चश्मदीद रेलवे के कर्मचारी
आर्मी रिक्रूटमेंट 'अग्निपथ' योजना के विरोध में गुरूवार को ग्वालियर में हजारों युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. युवाओं के हुजूम ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ की,रेल की पटरियां उखाड़ी और सिग्नल तोड़ डाले.
अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंचे 2 हजार के करीब युवा:घटना के दौरान रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब अचानक रेलवे ट्रैक पर 15 सौ से अधिक युवा आए और लगातार पथराव करने लगे. युवाओं ने जब हमें देखा तो हम पर भी पथराव किया. इस दौरान हम किसी तरह भाग कर अंदर पहुंचे और अपनी जान बचाई. चश्मदीद ने बताया कि लगभग 10 से 15 कर्मचारी ट्रेन का मेंटेनेंस करने के लिए पहुंचे थे और उसी दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित युवा वहां पहुंच गये. जिसके बाद उन्होंने खड़ी ट्रेन पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया.कर्मचारियों ने बताया इस दौरान वे काफी दहशत में थे और उन्होंने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.