ग्वालियर।एंटी माफिया में कार्रवाई को लेकर प्रशासन सख्त होता दिख रहा है. ग्वालियर में एंटी माफिया मुहिम के तहत जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को तीन जगह पर कार्रवाई की(anti mafia campaign in gwalior). जिसमें वीरपुर, कोटा लश्कर और एबी रोड पर ये मुहिम चलाई गई. कार्रवाई के दौरान सात हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर बने गैराज को तोड़ दिया गया. इसके अलावा अन्य जगह हुई कार्रवाई में 4 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है.
दुबारा हुआ था इस जमीन पर कब्जा
खास बात यह है कि जिस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है, वहां से अतिक्रमणकारी मनोज राठौर को डेढ़ साल पहले भी बेदखल किया गया था. बावजूद इसके उसने दोबारा कब्जा किया और गैराज चलाने लगा. कुछ दिन पहले ही इसकी शिकायत मिली थी.कब्जा करने वाला आरोपी जेल में पहले से ही किसी और आरोप में बंद है. सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायतकर्ता ने इस अतिक्रमण के खिलाफ आवेदन किया था कि उसकी खाली पड़ी जमीन पर पड़ोसी ने पक्का चबूतरा बनाकर उस पर कब्जा कर लिया है. (gwalior government broke land worth four crores)