मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बस हाईजैक में सनसनीखेज खुलासा, बस मालिक और RTO दलाल के बीच लेनदेन विवाद में हुई हाईजैकिंग: सूत्र - आगरा बस हाईजैक केस अपडेट

आगरा से हाईजैक हुई बस के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस मालिक और RTO दलाल के बीच लेनदेन की वजह से बस हाईजैक हुई थी.

Bus hijacked from agra
आगरा से हाईजैक हुई बस

By

Published : Aug 19, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:39 PM IST

इटावा/ग्वालियर। आगरा जिले से जिस बस को हाईजैक कर लिया गया था, वह बस इटावा से बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक झांसी में सभी सवार यात्रियों को छोड़ दिया गया था. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने इस बस को अपने कब्जे में ले लिया था. वहीं सभी 34 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद की गई है, जिसे एक शख्स लेकर आया था.

हाईजैक हुई बस

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आगरा से कुछ लोग बस लेकर आए थे. पुलिस द्वारा सर्चिंग जारी है. यह बस इटावा जनपद के अंतर्गत थाना बलरई के पास स्थित एक ढाबे के पीछे से बरामद कर ली गई है. इस प्रकरण में जांच चल रही है. अभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

एसएसपी आकाश तोमर

वहीं सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि आगरा बस हाईजैक का मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता है, जो आरटीओ का दलाल बताया जाता है. मार्च 2018 में एसएसपी इटावा रहे वैभव कृष्ण ने दो एआरटीओ के साथ प्रदीप गुप्ता को जेल भेजा था. परिवहन विभाग के फर्जी प्रपत्र तैयार करने का प्रदीप गुप्ता पर आरोप है.

हाईजैक हुई बस
घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी
घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी

फर्जी कागजात से बस का परमिट दिलाने का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा. प्रदीप गुप्ता मूल रूप से आगरा के ग्रामीण इलाके का रहने वाला है. 19 मार्च 2018 को इटावा के सिविल लाइन थाने में प्रदीप गुप्ता पर एफआईआर दर्ज हुई थी जो इस प्रकार है, क्राइम नंबर 107/18 धारा 419, 420, 467, 488, 471, 34 आईपीसी

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details