शिवपुरी। अग्नीपथ के विरोध की आंच मध्य प्रदेश में तेज होने लगी है. (Agniveer protest Madhya Pradesh) इस योजना के ऐलान के बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. (Agneepath Scheme protest) शिवपुरी जिला प्रशासन को अग्नीपथ के विरोध के स्वर उठने की खबर सूत्रों के हवाले से मिली थी. सूचना के बाद सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा. सुबह तात्या टोपे स्टेडियम में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
ग्राउंड में प्रवेश वर्जित: तात्या टोपे स्टेडियम सैकड़ों युवाओं से भरा रहता था, लेकिन आज सुबह से ही पुलिस ने ग्राउंड में प्रवेश को वर्जित रखा. साथ ही जिन स्थानों पर सुबह सेना की भर्ती की तैयारी करने के लिए इकट्ठे होते थे, वहां पुलिस एकत्रित नहीं होने दी. इसी के साथ बीते दिन भर जिले की पुलिस कड़ी निगरानी रखी लायन आर्डर को बरकरार रखने के लिए पुलिस ने मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी मौके का मुआयना करते हुए जिले में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी.