ग्वालियर।कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर में आने के आशंका के बीच मलेरिया और डेंगू के 3 दर्जन से ज्यादा मामले सामने आने के बाद से लोग परेशान हैं, स्वास्थ्य आयुक्त ने शुक्रवार को ही मैदानी अमले की बैठक लेकर एक बार फिर से उन्हें टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, वहीं उन्होंने डेंगू और मलेरिया के मामलों पर सतर्क रहने को भी कहा है.
कोरोना वैक्सीन जरुर लगवाएं लोग-स्वास्थ्य आयुक्त
स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद निर्देशित किया है कि जिस तरह से देवास और इंदौर में सभी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, उसी तरह से ग्वालियर में भी हर व्यक्ति को 30 सितंबर तक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जरूर लगाया जाए, उधर वायरल फीवर के मरीजों के बढ़ने के बाद स्वास्थ विभाग ने टेस्ट में तेजी लाना शुरू कर दी है.
अस्पतालों में बढ़े डेंगू, मलेरिया के केस