ग्वालियर।देश में कोरोना वायरस के खतरे के चलते पिछले 11 महीने से बंद ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़ियाघर को दोबारा से खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे सैलानियों के लिए 15 फरवरी यानी सोमवार से खोल दिया जाएगा, लेकिन चिड़ियाघर घूमने आने वाले सैलानियों को कोविड-19 के नियमों का खास ख्याल रखना पड़ेगा. ताकि वे बिना खतरे के चिड़ियाघर घूमने का लुफ्त उठा सकें.
सोमवार से खुलेगा चिड़ियाघर
जानकारी के मुताबिक ज़ू अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमति मिलने के बाद अब नगर निगम ने कोविड-19 के कारण पिछले 11 महीने से बंद पड़े चिड़ियाघर को 15 फरवरी सोमवार से सैलानियों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके तहत पूरे चिड़ियाघर को रंग रोगन और कलर से सजाया संवारा जा रहा है. प्रवेश द्वार के गेट को भी सजाया-संवारा जा रहा है. चिड़ियाघर प्रबंधन ने पूरी तैयारी के साथ इसे खोलने की घोषणा की है. यहां आने वाले सैलानियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजर जैसी सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.