मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

75 Years Of Independence: 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पूरे देश में फहरेगा राष्ट्रीय ध्वज, तैयारी में जुटा ग्वालियर स्थित मध्य भारत खादी संघ - मध्य भारत खादी संघ हर घर तिरंगा अभियान के लिए झंडा तैयार कर रहा

ग्वालियर स्थित मध्य भारत खादी संघ (Madhya Bharat Khadi Sangh) हर घर तिरंगा अभियान के लिए बड़ी मात्रा में तिरंगे का निर्माण कर रहा है. आजादी के 75वें वर्ष के पूरा होने पर पीएम मोदी के अभियान को लेकर भी खादी की संघ की तैयारी जोरों पर है. (Har Ghar Tricolor campaign)

Madhya Bharat Khadi Sangh
मध्य भारत खादी संघ

By

Published : Jul 30, 2022, 7:54 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर वासियों को एक बार फिर गौरवान्वित होने का मौका मिल रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्वालियर का बना तिरंगा हर घर में शान से लहराएगा. देश की तीसरी और मध्य भारत की इकलौते खादी संघ (Madhya Bharat Khadi Sangh) द्वारा तैयार तिरंगे घर घर आजादी का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे लेकर मध्य भारत खादी संघ दिन-रात तिरंगे का निर्माण कर रहा है. खास बात ये है कि संघ के द्वारा तैयार किए जा रहे ये तिरंगे देश के हर कोने में पहुंच रहे हैं. इसी वजह से हर साल की तरह इस बार भी ये संघ 4 गुना ज्यादा तिरंगे झंडे का निर्माण कर रही है. अभी तक यह संस्था लाखों की संख्या में देश के हर राज्य में तिरंगा सप्लाई कर चुकी है.

हर घर तिरंगा अभियान

25 करोड़ घरों में फहराएगा तिरंगा:इस बार पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है. केंद्र सरकार स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga campaign) की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत घर में दिन हो या रात कभी भी तिरंगा फहरा सकते हैं. यह आजादी का अमृत महोत्सव 13 से 15 अगस्त तक जारी रहेगा. इस अभियान के तहत देशभर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है, और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए ग्वालियर में स्थित मध्य भारत खादी संघ में बड़ी मात्रा में तिरंगे झंड़ों का निर्माण किया जा रहा है.

पूरे देश में लहराएगा ग्वालियर का बना तिरंगा:मध्य भारत खादी संघ का कहना है कि ग्वालियर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर के लिए ये गर्व की बात है, क्योंकि ग्वालियर की संस्था का बनाया तिरंगा देश के कोने-कोने में शान से लहराएगा. संस्था के सचिव रमाकांत शर्मा का कहना है कि ये पूरे प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर वासियों के लिए भी खुशी की बात है. ये संघ पूरे देश की तीसरी ऐसी संस्था है जो तिरंगे झंडे का निर्माण करती है. यहां से बने तिरंगे देश के अलग अलग राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर सहित कई जगह पर पहुंचते हैं.(Madhya Bharat Khadi Sangh prepairing flag for Har Ghar Tricolor campaign)

75 Years Of Independence: भाजपा चलाएगी 'हर घर तिरंगा' अभियान, 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने का टार्गेट

अबकी बार तिरंगे का चार गुना निर्माण: यहां के बने तिरंगे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और संविधान दिवस पर बड़ी शान से फहराया जाते हैं. ये संघ एक साल में करीब एक करोड़ रुपए के तिरंगे बनाता है, लेकिन अबकी बार तिरंगों का निर्माण 4 गुना हो रहा है. देश में मात्र तीन जगह राष्ट्रीय ध्वज तैयार किए जाते हैं, यहां बने ध्वज पूरे देश के अलग-अलग कोनों में जाते हैं. इसमें मुंबई, कर्नाटक की हुबली और मध्य प्रदेश की ग्वालियर में आधिकारिक तौर पर झंड़े से संबंधित सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किए जाकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details