मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अजब प्रेम की गजब कहानी: 28 साल के युवक को दिल दे बैठी 67 साल की महिला, लिव इन रिलेशन में रहने के लिए पहुंचे ग्वालियर कोर्ट - unique case of live in relationship

'प्यार अंधा होता है' की कहावत को सच साबित करते हुए 67 साल की महिला और 28 साल का युवक ग्वालियर कोर्ट पहुंचे. उन्होंने लिव-इन रिलेशन में रहने के लिए ​नोटरी कराई है. (Real love story in gwalior)

live in relationship gwalior district court
अजब प्रेम की गजब कहानी

By

Published : Mar 24, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 6:30 PM IST

ग्वालियर।आपने यह तो सुना होगा प्‍यार अंधा होता है. प्यार में रंग-रूप, उम्र, कद काठी नहीं देखी जाती. यह किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है. ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी ग्वालियर से सामने आई है. मुरैना जिले की रहने वाली 67 साल की रामकली को 28 साल के युवक भोलू से प्यार हो गया है और यह दोनों अब लिव-इन रिलेशन में रहने लगे हैं.

अजब प्रेम की गजब कहानी

Love Horoscope : गुस्से और जल्दबाजी से लव लाइफ हो सकती है डिस्टर्ब , जानिये अपनी राशि का पूरा हाल

नहीं करना चाहते शादी:रामकली और युवक भोलू कैलारस के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं. इसलिए लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए यह दोनों ग्वालियर जिला कोर्ट की दहलीज तक पहुंचे और इस दौरान कोई विवाद ना हो इसलिए नोटरी कराई है. वकील प्रदीप अवस्थी ने बताया कि ऐसे कपल विवादों से बचने के लिए लिव इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं, लेकिन कानूनी रूप में ऐसे दस्तावेजों मान्य नहीं हैं.
(Real love story in gwalior) (unique case of live in relationship in gwalior)

Last Updated : Mar 24, 2022, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details