मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज - Satyam Devalia

जिले मे छह छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने पर छात्र और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है. उनके घरों पर मित्रों और सुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज

By

Published : Aug 22, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 11:48 AM IST

टीकमगढ़।सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ के छात्रों ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. सागर संभाग से बारह छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास की है. जिसमें से 6 सिर्फ टीकमगढ़ जिले से हैं. जिसमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं. परीक्षा पास करने पर छात्रों और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है.
सिविल जज में चयनित छात्र-

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज
  1. जिला कोर्ट में रीडर शिवकुमार चंसोरिया के बड़े बेटे ब्रजेश चंसोरिया इसके पहले सात बार प्रयास कर चुके हैं. जिसमें से वह चार बार साक्षात्कार तक पहुंच चुके थे. इस बार उन्होंने सातवीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
  2. टीकमगढ़ की ही मेघा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. मेघा निवाडी जिले की रहने वाली हैं.
  3. श्रुति ने पहली बार मे ही सिविल जज की परीक्षा पास की है.
  4. वही सागर की रहने वाली अमृता मिश्रा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. जो टीकमगढ़ जिला न्यायालय में ADPO के पद पर पदस्थ हैं.
  5. निवाडी के तरिचरकला निवासी सत्यम देवलिया ने सिविल जज की परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की है. सत्यम देवलिया के पिता झाबुआ जिले में अपर सत्र न्यायाधीश है.
  6. टीकमगढ़ निवासी मानवेन्द्र यादव नौवीं बार मे सिविल जज बन पाए हैं.

सिविल जज के बेहतर परिणाम ने टीकमगढ़ जिले को गौरान्वित किया है. छात्रों की लगातार लगन और हौसले के जरिए उन्होंने इस बार बडी़ सफलता पाई है. जिससे उनके घर पर मित्रों और सुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. जिससे उनके घरों में खुशियां मनाई जा रही है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details