मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक ही घर में मिला पति-पत्नी और बेटी का शव, हत्या और आत्महत्या के विवाद में उलझी पुलिस - ग्वालियर

एक ही घर में मिला पति-पत्नी और बेटी का शव, हत्या और आत्महत्या के विवाद में उलझी पुलिस, आपसी विवाद में पति द्वारा हत्या की जताई जा रही आंशका

हत्या

By

Published : Mar 22, 2019, 8:09 PM IST

ग्वालियर। शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर डबरा तहसील के दीदार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक ही घर से 3 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है. वहीं हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं से जांच में जुटी है.

हत्या

मृतक के पिता ने बताया कि बृज मोहन उर्फ पप्पू गोस्वामी और उसकी पत्नी मीनाक्षी में आए दिन विवाद होता रहता था. जिसके कारण घर में तनाव का माहौल रहता था. बृजमोहन ने इसी क्लेश के चलते इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया है. बृजमोहन ने पत्नी के साथ अपनी बेटी प्रगति की भी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटी की शादी अगले महीने 17 अप्रैल को होनी थी. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की, उसके बाद खुद फांसी पर लटक गया.

हत्या

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने भी हर एंगल से घटनास्थल की जांच की. पुलिस का कहना है कि हत्या बृजमोहन ने की है और बाद में स्वयं फांसी पर झूल गया. मृतका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी और उसकी 20 वर्षीय बेटी प्रगति की शादी 17 अप्रैल को होनी थी. बृजमोहन एक टीवी मकैनिक था और नशे का आदी था, जिसके चलते दोनों के बीच रोज विवाद होता था. फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details