ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जमकर बरस रहा है. इन दिनों ग्वालियर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. ग्वालियर में पहली बार एक दिन में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के 284 नए मरीज सामने आए हैं. ग्वालियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने ज्यादा कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इस समय ग्वालियर के हर वार्ड और गली में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. यही वजह है कि अब इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं.
पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 से पार जा रहा है. जिसे देख ऐसा कहा जा सकता है कि इस समय ग्वालियर में कोरोना से स्थिति भयाभय होती जा रही है.