मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट, एक दिन में सबसे ज्यादा 284 नए मरीज आए सामने - ग्वालियर कोरोना संक्रमित मौत

ग्वालियर में कोरोना विस्फोट हुआ है. जहां एक साथ 284 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 के पार हो गई है.

corona
कोरोना

By

Published : Sep 3, 2020, 9:57 AM IST

ग्वालियर। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जमकर बरस रहा है. इन दिनों ग्वालियर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. ग्वालियर में पहली बार एक दिन में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के 284 नए मरीज सामने आए हैं. ग्वालियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने ज्यादा कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

इस समय ग्वालियर के हर वार्ड और गली में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. यही वजह है कि अब इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं.

पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 से पार जा रहा है. जिसे देख ऐसा कहा जा सकता है कि इस समय ग्वालियर में कोरोना से स्थिति भयाभय होती जा रही है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय जांच टीम की रिपोर्ट से एमपी में मची रार, एक्शन में मुख्यमंत्री शिवराज

बता दें, इस समय ग्वालियर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6000 के पार हो चुकी है. वहीं करीब 60 लोग कोरोना के चलते मौत के गाल में समा चुके हैं. हालात ये हैं कि रोज जिले में दो से तीन मौतें कोरोना के चलते हो रही हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण देखने में आ रहा है कि शहर में मुख्य बाजारों और चौराहों पर ज्यादा संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है.

जिले में कोरोना के आंकडे़-

  • जिले में अब तक टोटल 6199 कोरोना संंक्रमित मिल चुके हैं.
  • इनमें से 1766 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • हालांकि, 4077 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
  • वहीं कोरोना की चपेट में आने के कारण 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details